कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत अंबेडकर नगर गांव स्थित अपनी ससुराल में पत्नी को गाली देना युवक को महंगा पड़ गया. नाराज ससुरालीजनों ने युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित का आरोप है कि सिकंदरपुर पुलिस ने चौकी ले जाकर फिर से उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. जिससे उसको गंभीर चोटें आई. पीड़ित ने अपने साले समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. वहीं एएसपी ने पुलिस द्वारा पिटाई करने की बात को गलत बताया है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पत्नी को गाली देना युवक को पड़ा महंगा, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की पिटाई - छिबरामऊ कोतवाली
कन्नौज में पत्नी को गाली देना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर युवक की जमकर पिटाई कर दी. एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि पत्नी से अभद्रता करने पर ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर दी थी. फिलहाल पुलिस 2 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच करने की बात कह रही है.
ये है मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र कुंवरपुर बनवारी गांव निवासी हरिराम कठेरिया पुत्र सुरेश चंद्र अपनी ससुराल सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला 15 जून को साले की शादी समारोह में शामिल होने गए थे. 21 जून की रात हरिराम ने अपनी पत्नी सुषमा से खाना मांगा तो व्यस्त होने की बात कहकर खाना देने से इंकार कर दिया. खाना न मिलने से नाराज युवक अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा. इससे नाराज ससुरालीजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं गाली-गलौज से गुस्साई पत्नी पास में बनी सिकंदरपुर पुलिस चौकी में पति की शिकायत करने पहुंच गई. शिकायत के बाद पुलिस हरीराम को चौकी ले आई. पीड़ित का आरोप है कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. पीड़ित का कहना है कि पीट रहे सिपाहियों से न मारने की गुहार लगाता रहा. लेकिन किसी भी सिपाही ने उसकी एक न सुनी. पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि हरिराम अपनी ससुराल गया था. जहां पत्नी से अभद्रता करने पर ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर दी थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-पत्नी से मारपीट के आरोपी की थाने में मौत, पुलिस ने बताया खुदकुशी का मामला