उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...तो इसलिए प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार - up police

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में बीते 27 दिसंबर से अगवा किशोरी व उसकी भांजी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों को अगवा करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 3, 2021, 10:52 AM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी और उसकी भांजी बीते 27 दिसंबर को लापता हो गई थी. परिजनों ने दोनों के अपहरण की आशंका जताते हुए ठठिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने किशोरी और उसकी भांजी को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों को अगवा करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. किशोरी व उसकी भांजी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला ?
ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी (17 वर्ष) और उसकी भांजी (7 वर्ष) बीते 27 दिसंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने 29 दिसंबर को ठठिया थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद में पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला कि औरैया जनपद के बिधूना कस्बे में संचालित आंखों के प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले मैनपुरी जनपद के हरिहरपुर गांव निवासी अनार सिंह घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी-

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने ठठिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी प्रेमिका पिंकी देवी की मदद से दोनों को अगवा किया था. अगवा करने के बाद में आरोपी अनार सिंह ने किशोरी व उसकी भांजी को पहले मैनपुरी फिर अलीगढ़ लेकर गया. बीते शुक्रवार को पुलिस ने किशोरी व उसकी भांजी को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details