उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पिता के हत्यारे को दोस्त के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - kannauj today news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पिता के हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि आरोपी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी.

बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Nov 4, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 1:26 PM IST

कन्नौज: बिशनगढ़ थानाक्षेत्र के धीरपुर नगरिया निवासी किसान विजयभान उर्फ डिप्टी यादव की बीते 18 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद किसान का शव सरदामई कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में पेड़ से लटकता मिला था. घटना में किसान के बेटे ने पिता द्वारा आत्महत्या करने की बात कही थी.

मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई. 18 दिन तक चली छानबीन के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को दोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बेटे ने की पिता की हत्या

पुलिस के मुताबिक विजयभान उर्फ डिप्टी यादव की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पूछताछ के दौरान पड़ोसियों और परिवार वालों ने हत्या से एक दिन पहले ही विजयभान के बेटे सोनू से विवाद होने की बात कही थी. पुलिस ने सोनू के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाली तो उसकी कई बार अपने दोस्त नरेंद्र सिंह से बात की पुष्टि हुई. पुलिस की अलग-अलग पूछताछ में दोनों हत्यारोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.

Last Updated : Nov 4, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details