उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन : कन्नौज पुलिस ने बेकरी पर मारा छापा, संचालक गिरफ्तार - coronavirus in kannauj

यूपी के कन्नौज में लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है. कुछ दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानें खोल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ब्रेकरी का संचालक धरा गया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ब्रेकरी का संचालक धरा गया.

By

Published : Apr 23, 2020, 2:34 PM IST

कन्नौज:लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं प्रशासन दुकानदारों से अपील कर रहा है कि वह बेवजह असमय दुकाने न खोलें. इसके बावजूद कुछ दुकानदार प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे ही एक बेकरी संचालक को कन्नौज पुलिस ने धर दबोचा है.

ब्रेकरी का संचालक धरा गया

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी मकबूल मंसूरी की बेकरी है. जहां लॉकडाउन के बावजूद बराबर काम चल रहा था. रोजाना यहां ब्रेड पाव और बिस्कुट बनाकर उनकी बिक्री की जा रही थी. इस बात की सूचना पुलिस को हुई, जिसके बाद दरोगा प्रेम सिंह ने मौके पर छापामारी कर ब्रेकरी के संचालक मकबूल मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ब्रेकरी का संचालक धरा गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर कई लोग भाग निकले, जबकि पुलिस ने बेकरी संचालक मकबूल मंसूरी सहित बेकरी में काम करने वाले अरमान, इलियास, राशिद, बादल निवासी मोहल्ला गांधीनगर, समसुल निवासी किदवई नगर और अल्लू निवासी गदनापुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

सब्जीमंडी में भी पुलिस ने मारा छापा
जिले में लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं. पुलिस सराय दौलत सब्जी मंडी में भीड़ की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो लोग मोटरसाइकिल और साइकिल छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल सहित आठ साइकिलों को कब्जे में लिया है. इसी तरह जिले भर में पुलिस ने मिली सूचनाओं के आधार पर छापामारी करते हुए कार्रवाई की है.

तिर्वा में भी हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन
जिले की तिर्वा तहसील में भी लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते देखा जा रहा है. यहां सुबह से ही दुकानें खुलने लगती हैं. जैसे ही पुलिस के आने की सूचना मिलती है, दुकानदार दुकानों का शटर बंद कर भाग निकलते हैं. ऐसे में जहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है तो वहीं इस तरह की लापरवाही घातक भी साबित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details