कन्नौज: कान्हा की भक्ति कन्नौज पुलिस विभाग में भी खूब देखने को मिली. यहां कन्नौज पुलिस ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. इस अवसर पर कानपुर से आए कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बाहर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया गया और राधा-कृष्ण की झांकी के मयूर नृत्य को हर किसी ने सराहा. पूरा पुलिस विभाग कान्हा की भक्ति में सराबोर था.
कन्नौज पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
यूपी के कन्नौज जिले में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर जगह-जगह झांकी का आयोजन किया गया. कन्नौज पुलिस लाइन में भी पुलिस विभाग की ओर से श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव.
यह कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आज पुलिस लाइन में परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है और इसमें हमारे पुलिस परिवार के जितने सदस्य हैं, साथ में जो हमारे सहयोगी अधिकारीगण हैं. वह सभी शिरकत कर रहे हैं. इसमें हम लोग इस बार ज्यादातर भक्ति संगीत से संबंधित कार्यक्रम रखे हैं और रात के 12:00 बजे बांके बिहारी जी का जन्म हो जाएगा.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक