उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लोगों ने खाली बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन, 5 दिन से नहीं आ रहा पानी - कन्नौज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नगर पंचायत तिर्वागंज के कई क्षेत्रों में लगभग 5 दिन से पानी नहीं आ रहा. आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया.

Breaking News

By

Published : May 28, 2020, 7:22 PM IST

कन्नौज:नगर पंचायत तिर्वागंज स्थित मोहल्ला अशोक नगर और बौद्धनगर में लोग आए दिन पानी की किल्लत को लेकर हलकान है. घर-घर में पानी की समस्या लगातार बनी है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने और समस्या से निजात मिलता न देख लोगों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा.

खाली बाल्टी लेकर लोग नगर पंचायत पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से पानी को लेकर परेशानी बनी हुई है, लेकिन संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. नगर पंचायत पहुंचे लोगों ने अपनी बात को रखते हुए समस्या जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 5 दिनों से अशोक नगर तिर्वा और बौद्ध नगर में पानी नहीं आ रहा है. जिनके घरों में सबमर्सिबल लगी है, उसके वहां रोजाना करीब 50 लोग लाइन लगाए खड़े रहते हैं. समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत को सूचना भी दी थी, इसके बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है.

स्थानीय निवासी लवकुश ने बताया कि यहां पीने तक के लिए पानी नहीं है. खाना बनाने के लिए दूसरे घरों में जहां सबमर्सिबल लगी है, उनसे पानी मांगना पड़ रहा है. इसी को लेकर आज हम सबने मोर्चा खोला है. वहीं, मामले को लेकर अधिशाषी अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि अब लोगों के समस्या की जानकारी हुई है. पानी की परेशानी को लेकर कुछ न कुछ हल जरूर निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details