मृतक आशुतोष के भाई अभिषेक ने बताया कन्नौजः जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांगिन नगला गांव में ऑनलाइन गेम में फंसकर युवक पर काफी कर्जा हो गया. कर्ज से परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली. परिजनों ने विक्रम नाम के युवक पर रुपए ब्याज पर देकर ऑनलाइन गेम खिलवाने व फिर वसूली करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक ने मां के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है.
मृतक आशुतोष (24) के भाई अभिषेक ने बताया कि, गांगिन नंगला गांव निवासी विक्रम पुत्र संतोष कुमार युवाओं को ऑनलाइन सट्टा गेम खिलाता है. युवकों को रुपए देकर उनसे दोगुना रुपए वसूलता है. उसने भाई को भी सट्टा के लिए रुपए देकर वापस देने का दवाब बना रहा था. अभिषेक ने आरोप लगाया है कि विक्रम ने उनके भाई को फोन पर रुपए न देने पर धमकी दी थी. जिसके बाद भाई ने परेशान होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में फर्रुखाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
जहां मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. अभीषेक ने बताया कि करीब एक साल पहले भी उसके भाई को परेशान किया गया था. तब उसको दो लाख रुपए दिए गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आत्महत्या से पहले युवक ने लिखा सुसाइड नोट
युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें लिखा है कि मम्मी मुझे माफ करना. मैं आपको छोड़कर जा रहा हूं. आपकी जिंदगी नर्क बना दी है. मैं छोटे पर ही मर जाता तो शायद आपको यह दिन देखना नहीं पड़ता. मम्मी मैं जानता हूं कि हमसे गलती हुई है. जिसकी सजा लगातार मैं 2 साल से काट रहा हूं. शायद मेरी मौत का कारण विक्रम है. लेकिन गलती मेरी है. मम्मी आपने मेरे लिए सबसे मदद मांगी. मम्मी हमने जिससे भी पैसे मांगे सबने हमसे बहुत ज्यादा एक्सट्रा लिए हैं. विक्रम ने 2-2 लाख रुपए एक्सट्रा लिए हैं. विक्रम पहले डाल देता था. फिर धमकी देता था.
यह भी पढे़ं- Agra District Hospital: अस्पताल में महिलाओं ने दलाल दबोचा, चप्पल से पिटाई कर पुलिस को सौंपा