उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में मंडी समिति ने उठाया थर्मल स्क्रीनिंग का बीड़ा, कर रहे जांच - कन्नौज कोरोना वायरस समाचार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंडी समिति ने खुद लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने का बीड़ा उठाया है. मंडी समिति के प्रधान का कहना है कि मंडी में सैकड़ों लोग आते हैं. प्रशासन और स्वास्थ विभाग से इनके कोरोना जांच की मांग की गई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.

कन्नौज मंडी समिति  में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं.
कन्नौज मंडी समिति में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं.

By

Published : May 13, 2020, 3:08 PM IST

कन्नौज:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उदासीन नजर आ रहा है. मंडी समिति कन्नौज में सब्जी विक्रेताओं और खरीददारों की हर दिन भीड़ लगती है. इसको देखते हुए कई बार मंडी समिति ने कोरोना जांच की मांग जिले के अफसरों और स्वास्थ्य अधिकारियों से की. इसके बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए खुद मंडी समिति ने कदम आगे बढ़ाया है और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मशीन मंगवा कर लोगों की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर मंडी समिति के प्रधान लिपिक देवेन्द्र कुमार निगम ने बताया कि मंडी समिति में हर दिन 500 से 700 लोग आते हैं. ये सुबह तड़के 2 बजे से ही आने शुरू हो जाते हैं.

सावधानी बरत रहे समिति के सदस्य
ऐसे में अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो फिर इस महामारी को फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा. इस वजह से उन्होंने खुद ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग का बीड़ा उठाया है. हालांकि वे इस काम में ट्रेंड नहीं है. फिर भी सावधानी बरतने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति का टेम्परेचर 100.1 डिग्री पाया गया, जिसके बाद उसकी पहचान और पता जानने के लिए उसका आधार कार्ड ले लिया गया.

स्वास्थ्य विभाग को लिखा जाएगा पत्र
अब स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिख कर उसकी कोरोना जांच की मांग की जाएगी. भले ही मंडी प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नाकामी को जरूर उजागर कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिले के जिम्मेदार अफसरों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नर्सों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details