कन्नौजःजिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया. पाठकनपुरवा गांव में पत्नी के सिर पर चोट के गहरे निशान पाये गए, जबकि पति का शव कमरे में ही मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हो गया था. इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
ग्राम प्रधान अरुण ने बताया कि गांव के संजू जाटव (35) पुत्र राधेश्याम राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार को संजू और उसकी 32 वर्षीय पत्नी गीता देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में मिला. दोनों के शवों को देखकर बच्चों ने अपने बाबा को घटना की जानकारी दी. गीता के सिर पर चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे.
ग्राम प्रधान ने कहा कि संजू का शव पास में ही मिला था. बेटे-बहू का शव देख पिता के होश उड़ गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. कहा जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं संजू के पिता राधेश्याम ने बताया कि वह घर के बाहर लेटे थे. नातिन ने आकर बेटे और बहू की मौत की सूचना दी. बेटा मजदूरी करके घर चलाता था. रात तक सब कुछ ठीक था. उसके बाद क्या हुए किसी को कुछ नहीं पता.