कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बरूआ सबलपुर गांव में पिता-पुत्र की हुई पीट-पीटकर हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कार्रवाई की है. मामले में लापरवाही सामने आने पर एसपी ने प्रेमपुर चौकी प्रभारी और बीट कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है. एसपी ने मामले की विभागीय जांच भी बैठाई है.
छिबरामऊ कोतवाली के प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत बरूआ सबलपुर गांव में बीते रविवार को दबंगों ने घर में घुसकर सुरेश चंद्र और उसके परिवार पर हमला बोल दिया था. दबंगों की पिटाई से घायल हुए सुरेश चंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद मृतक के पुत्र कमलेश ने भी दम तोड़ दिया था. बता दें कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह दोहरा हत्याकांड हुआ है. मृतक सुरेश व आरोपी भूरे के बीच करीब तीन माह पहले झगड़ा हुआ था. इसके बाद सुरेश परिवार के साथ गांव छोड़कर बाहर मजदूरी करने चला गया था.