कन्नौज:थाना दिवस के दौरान जमीन बंटवारे के विवाद का संज्ञान लेते हुए डीएम ने लेखपाल को मामले में सही निर्णय लेने की चेतावनी दी है. आरोप है कि लेखपाल शिकायतकर्ता की जमीन उसके भाइयों को दिलाना चाहता है.
- सदर कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया गया.
- इस दौरान जमीन बंटवारे के विवाद में मुन्नालाल नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.
- आरोप है कि लेखपाल शिकायतकर्ता की जमीन पर उसके भाइयों को कब्जा दिलाना चाहता है.
- 30 सालों से उसकी जमीन पर उसके भाई कब्जा करने में जुटे हुए हैं.
- थाना दिवस में कार्रवाई के लिए उसके शिकायती पत्र को डीएम रविंद्र कुमार को दिया.
- जिलाधिकारी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया.
- डीएम ने लेखपाल रामसरन से पूरे मामले में अब तक की गई कार्रवाई की बात पूछी.
- डीएम ने लेखपाल को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी और की जमीन को अपने हिसाब के चक्कर में किसी दूसरे को न दो.