उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज प्रशासन ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की

यूपी के कन्नौज में जिला प्रशासन ने लोगों से आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की है. इस ऐप के माध्यम से कोरोना के जोखिम का आंकलन करने में जनता को सहायता मिलेगी.

By

Published : Apr 10, 2020, 8:13 PM IST

dictrict megistrate suggested for aarogya setu app
डाएम ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है

कन्नौज: आरोग्य सेतु ऐप लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए और उन्हें वायरस से जुड़ी जानकारी देने के लिए लॉंच किया गया है. इस ऐप के जरिए आपको यह पता चलेगा कि आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं या नहीं.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव और खुद मूल्यांकन करने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप बनाया है. यह मोबाइल ऐप ब्लूटुथ, लोकेशन और मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है.

यह मोबाइल ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस ऐप के माध्यम से पूर्व निर्धारित प्रश्नों का स्वयं मूल्यांकन भी किया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मोबाइल ऐप का प्रयोग औद्योगिक संगठन, शैक्षिक संस्थान के प्रबंधन, नगरीय निकाय, और ग्राम पंचायतों के साथ ही साथ अन्य सामाजिक संगठन भी इस ऐप का इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details