उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रकृति को संवारने में जमकर पसीना बहा रहे कन्नौज डीएम - कन्नौज के जिलाधिकारी

कन्नौज के जिलाधिकारी लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं. वे खुद भी पौधे लगाते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी के इस कार्य की जमकर सराहना हो रही है.

sapling plantation in kannauj
वृक्षारोपण करते कन्नौज के जिलाधिकारी.

By

Published : Jul 5, 2020, 8:50 PM IST

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी सक्रिय हैं. तीन दिन से वे लगातार जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण कर रहे हैं. डीएम ग्रामीण और आमजन को पौधे बचाने और लगाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

जिलाधिकारी की वृक्षारोपण जागरूकता मुहिम की लगन देख जिले के नोडल अफसर अनिल गर्ग भी सोमवार को उनका उत्साहवर्धन करने पहुंच गए. उन्होंने जिलाधिकारी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनौगी में वृक्षारोपण किया.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जवाहर नवोदय विद्यालय, अनौगी में वृक्षरोपित करते हुए निर्देश दिए कि यह बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी पूर्व से ही निर्धारित है. उन्होंने कहा कि यह कार्य जनसहभागिता के बिना संभव नहीं है. हम सभी कार्यक्रम आयोजित कर वृहद रूप से वृक्षों को लगा सकते हैं, पर जब तक आम जनता अपने अपने क्षेत्रों में रोपे गए वृक्षों को पूर्ण संरक्षण नहीं देगी, तब तक इन सभी वृक्षों को नहीं बचाया जा सकेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा मूल कर्तव्य होना चाहिए.

जिलाधिकारी ने बताया, 'आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पेड़ लगाने का सरकार का लक्ष्य था. उसी क्रम में कन्नौज को 25 लाख 24 हजार 100 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था. हमारी जिले की पूरी टीम ने समय से सारी कार्रवाई पूरी की. अब तक हमारे जिले में लक्ष्य से ज्यादा कुल 26 लाख दो हजार आठ सौ दो पेड़ लगाए जा चुके हैं. इस तरह हमारे जनपद ने यह लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया है.'

ये भी पढ़ें:कन्नौज: श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के लिए सिंचाई सचिव अनिल गर्ग को नोडल अधिकारी नामित किया गया था. उन्होंने खुद भी दो जगहों पर वृक्षारोपण किया. सारा कुछ बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details