कन्नौज : सर्दी के बढ़ते ही जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों का डीएम राकेश कुमार मिश्र ने एडीएम गजेंद्र सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल भी बांटे.
साथ ही रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली. राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए बस स्टाप के बाहर व चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए. डीएम ने जिला अस्पताल के साथ रेलवे स्टेशन व सीएचसी में बने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया.
बता दें कि शीतलहर के चलते जिले में गलन बढ़ गई है. रविवार देर रात डीएम राकेश कुमार मिश्र, एडीएम गजेंद्र सिंह अपने दल के साथ जरूरतमंदों को कंबल बांटने निकले. डीएम का काफिला सबसे पहले बस स्टाप पर बने रैन बसेरे पर पहुंचा. वहां निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री बताने के लिए खर्च किए गए 300 करोड़ः सतीश मिश्रा