उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए डीएम ने बांटे कंबल, सार्वजनिक स्थानों पर नियमित अलाव जलाने के दिए निर्देश - कन्नौज लेटेस्ट न्यूज

सर्दी के बढ़ते ही जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों का कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्र ने एडीएम गजेंद्र सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया. डीएम ने जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल भी बांटे, साथ ही रैन बसेरों की साफ-सफाई के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने नियमित रूप से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए.

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए डीएम ने बांटे कंबल
जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए डीएम ने बांटे कंबल

By

Published : Dec 19, 2021, 10:43 PM IST

कन्नौज : सर्दी के बढ़ते ही जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों का डीएम राकेश कुमार मिश्र ने एडीएम गजेंद्र सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल भी बांटे.

साथ ही रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली. राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए बस स्टाप के बाहर व चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए. डीएम ने जिला अस्पताल के साथ रेलवे स्टेशन व सीएचसी में बने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया.

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए डीएम ने बांटे कंबल

बता दें कि शीतलहर के चलते जिले में गलन बढ़ गई है. रविवार देर रात डीएम राकेश कुमार मिश्र, एडीएम गजेंद्र सिंह अपने दल के साथ जरूरतमंदों को कंबल बांटने निकले. डीएम का काफिला सबसे पहले बस स्टाप पर बने रैन बसेरे पर पहुंचा. वहां निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें- यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री बताने के लिए खर्च किए गए 300 करोड़ः सतीश मिश्रा

डीएम ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर वहां रुके लोगों से यहां मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही रैन बसेरे में नियमित रूप से गद्दों व रजाइयों की साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद उन्होंने असहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल में भी लोगों में उन्होंने कंबल का वितरण किया. इसके बाद डीएम सीएचसी विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरा पहुंचे. वहां पर डीएम को छह लोग मिले. डीएम ने सभी जरूरतमंदों को कंबल बांटे.

साथ ही उन्होंने लोगों से सर्दी में एहतियात बरतने की सलाह दी. इस दौरान डीएम ने नियमित रूप से जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, विनोद दीक्षित अस्पताल, चौराहा व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने के निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details