उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: हॉस्पिटल में भोजन न मिलने की शिकायत पर डीएम ने CMS को लगाई फटकार - कन्नौज की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को डीएम-एसपी ने 100 शैय्या हॉस्पिटल छिबरामऊ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने समय पर भोजन-नाश्ता न मिलने की शिकायत पर मौजूदा कर्मचारियों व अधिकारियों को फटकार लगाई.

kannauj news
अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत करते डीएम

By

Published : May 23, 2020, 7:32 PM IST

कन्नौज:डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह आज 100 शैया अस्पताल छिबरामऊ पहुंचे. डीएम ने यहां उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोरोना जांच का सैंपल देने आए युवक दीपक चौहान ने डीएम को समय पर भोजन न मिलने की शिकायत की. मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने मौजूदा अधिकारियों को समस्या का तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए.

साफ-सफाई को लेकर डीएम ने लगाई सीएमस को फटकार

डीएम ने अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई ना किए जाने को लेकर सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही मरीजों को समय पर भोजन न उपलब्ध होने का कारण भी पूछे. सीएमएस ने बताया कि भोजन तहसील से प्रतिदिन बनकर आता है, परंतु आज भोजन आने में देर हो गया. इस पर डीएम ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी छिबरामऊ तथा सीएमएस को अस्पताल में ही भोजन को बनाने की व्यवस्था के निर्देश दिए.

समय पर नाश्ता-भोजन दिए जाने के निर्देश

डीएम ने अस्पताल में कार्यरत कैंटीन संचालक से भी वार्ता की और सुबह 7 से 8 के बीच चाय के साथ ठोस नाश्ता देने को कहा. साथ ही दोपहर व रात्रि का भोजन भी निर्धारित मेनू के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में बेड पर नियमित रूप से बेडशीट बदलने तथा साफ-सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत दोबारा मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 100 शैया अस्पताल के कई डॉक्टर मौदूज रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details