उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: DM और एसपी ने किया बदलेपुरवा गांव का निरीक्षण - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मंगलवार को डीएम और एसपी ने ग्राम बदलेपुरवा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने चार बीमार लोगों की कोरोना जांच के निर्देश दिए.

kannauj news
अधिकारियों ने किया गांव का निरीक्षण

By

Published : Apr 14, 2020, 6:23 PM IST

कन्नौज: ग्राम बदलेपुरवा में बीते दिन कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कन्नौज प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ मिलकर ग्राम बदलेपुरवा का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. सभी ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों को समय-समय पर सैनिटाइज कराया जाए. साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा हेतु मास्क और ग्लव्स मुहैया कराए जाएं.

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित
डीएम राकेश कुमार ने ग्राम बदलेपुरवा में नोडल अधिकारी की जगह तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा, एएनएम द्वारा यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या हो तो उसका तत्काल जांच और जरूरत की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं. इस दौरान किसी प्रकार की कमी होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए.

चार बीमार लोगों के कोरोना की जांच के दिए निर्देश
डीएम ने निरीक्षण के दौरान आशा बिन्दा देवी से ग्राम में खांसी, बुखार आदि के संबंध में जानकारी ली. जिसमें आशा द्वारा बताया गया कि गांव के 4 लोग मामूली सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हैं. जिसमें से महिला ज्योति को खांसी-बुखार तीन दिन से आ रहा है. इस पर डीएम ने फौरन चारों मरीजों को दवाई उपलब्ध कराते हुए कोरोना की जांच के निर्देश दिए.

गांव को सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए

डीएम और एसपी ने उक्त क्षेत्र में ग्लव्स और मास्क की उपलब्धता में कमी पाए जाने पर उपलब्ध कराए. डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमित ग्राम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी ग्लव्स और मास्क देने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने ग्राम प्रधान को क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर और चूना आदि से सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details