उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: भूखे-प्यासे बंदरों को डीएम ने खिलाए केले और चने - कन्नौज जिलाधिकारी ने बंदरो को खिलाया खाना

कन्नौज जिलाधिकारी के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में वह अपने हाथों से बंदरों को केला और चने खिलाते नजर आए.

kannauj district megistate gave food to monkeys
कन्नौज जिलाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

By

Published : Apr 9, 2020, 4:41 PM IST

कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान जिले में जहां गरीबों के सामने खाने-पीने का समस्या पैदा हो गई है वहीं जानवरों को भी भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में डीएम विकास भवन में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर लौट रहे थे तभी उन्हें कुछ बन्दर दिखाई दिए. भूखे बंदरों को डीएम और एसपी ने केले और चने खिलाए.

डीएम को पता चला विकास भवन के पास बड़ी मात्रा में बंदर है. वहां लोग दूर-दूर से बंदरों को चना और फल खिलाने आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण बंदरों के लिए कोई कुछ खिलाने नहीं आ रहा है. ऐसे में डीएम और एसपी ने बंदरों को केले और चने खिलाए. डीएम और एसपी के पशु प्रेम की काफी सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details