उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम ने एसपी के साथ लिया जिला का जायजा, जेल का भी किया निरीक्षण - कोरोना वायरस

कन्नौज जिले के जिलाधिकारी ने एसपी के साथ जिले का जायजा लिया. उन्होंने जिला जेल में बैरकों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कैदियों के मध्य उचित दूरी बनाए रखते की सलाह दी.

डीएम ने एसपी के साथ लिया जिला का जायजा.
डीएम ने एसपी के साथ लिया जिला का जायजा.

By

Published : Apr 3, 2020, 10:54 PM IST

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ शनिवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपरिहार्य परिस्थितियों से निपटने हेतु मानीमऊ स्थित टाइप 3 के सरकारी आवासों, नवीन मंडी स्थल के निकट बने आसरा आवासों, यूपीटी स्थित आवास और एफएफडीसी स्थित होस्टल का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अपरिहार्य परिस्थितियों हेतु होस्टल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाए. साथ ही पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों को 14 दिनों तक मेडिकल देखरेख में चयनित अस्थायी आश्रय स्थलों पर ही रखा जाए. किसी भी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को आश्रय स्थलों से बाहर न निकलने दिया जाए.


कोरोना से बचाव को लेकर डीएम ने जेल का किया निरीक्षण
कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला जेल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बैरकों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कैदियों के मध्य उचित दूरी बनाए रखते की सलाह दी. उन्होंने कहा कि समय से भोजन आदि अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने जिला जेल स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि जिन कैदियों को बुखार, खांसी आदि लक्षण देखे जा रहे हैं. उन्हें अलग रखा जाए तथा नियमित जांच भी कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details