कन्नौज: डीएम राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने नोडल अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
कन्नौज: DM ने बदलेपुरवा का किया दौरा, गांव को सैनिटाइज करने का दिया निर्देश - कन्नौज में लॉकडाउन
कन्नौज के डीएम और पुलिस अधीक्षक ने ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव का औचक निरीक्षण किया. इस गांव में चार लोग मामूली सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं.
डीएम ने नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी पर तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से ग्राम वासियों पर नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम यह सुनिश्चित करें कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लेते हुये आवश्यक जांच और दवा उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही ऐसे मामले सामने आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं.
ग्राम प्रधान को दिए निर्देश
बदलेपुरवा में ड्यूटी पर तैनात आशा बहू बिन्दा ने बताया कि गांव में 4 लोग मामूली सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हैं, जिसमें से ज्योति नाम की महिला को तीन दिन से खांसी और बुखार आ रहा है. इस पर डीएम ने तत्काल उन 4 व्यक्तियों को दवा उपलब्ध कराई और कहा कि यदि बुखार ना उतरे तो तत्काल कोरोना की जांच कराई जाए. उन्होंने ग्राम प्रधान को ब्लीचिंग पाउडर से गांव को सैनिटाइज कराये जाने के भी निर्देश दिए.