कन्नौज :पिता को शराब पिलाकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व मारपीट करने के मामले में आरोप सिद्ध होने पर विशेष न्यायधीष पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने सजा सुनाई है. इस मामले में जज गीता सिंह ने आरोपी को आजीवन कारावास व 1.21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर 2 साल अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने जुर्माने की रकम को पीड़िता को दिये जाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पीड़िता की मां न होने पर पुर्नवास के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए है. इस मामले में एक अन्य आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है.
जिला शासकीय अधिवक्ता बृजेश शुक्ला ने बताया कि बीते 8 मार्च 2018 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मंगलीपुरवा गांव निवासी बृजभान पुत्र राम औतार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि होली के अवकाश के बाद 7 मार्च 2018 को अपनी दोनों बेटियों को विद्यालय छोड़ने जा रहा था. इस दौरान उनका दोस्त बृजभान भी साथ में था. आरोप है कि बृजभान उसको व दोनों बेटियों को सैफई अस्पताल में भर्ती दोस्त को देखने के बहाने से अपने साथ बुला ले गया. वापस आने पर दोनों को विद्यालय में छोड़ने की बात कही.
सैफई पहुंचने पर उसने शराब पिलाकर उसको एक पेड़ के नीचे लिटा दिया और अपने एक दोस्त के साथ छोटी बेटी को खाना लाने के लिए भेज दिया. उसके बाद बड़ी बेटी को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की.