कन्नौज: जिला प्रशासन का बुलडोजर चला तो दुकानदारों की दुकानें खाक में मिल गईं. इस दौरान एक दुकानदार को सदमें से अटैक पड़ गया तो वहीं कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी और सरायमीरा जीटी रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान सामूहिक रूप से चलाया गया. इसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल थे.
कन्नौज: दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदार हुआ बेहोश - administration team removes encroachment
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान सामूहिक रूप से चलाया. सरायमीरा जीटी रोड के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया गया है. इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए कई विभाग के अधिकारी शामिल हुए. वहीं अतिक्रमण हटाते समय एक दुकानदार बेहोश हो गया, जिसको अस्पताल भेजा गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिले के सरायमीरा जीटी रोड पर सदर तहसील के साथ-साथ बस स्टाप और रेलवे स्टेशन है और कचहरी के लिए भी रास्ता है, जिससे यहां जाम की स्थित ज्यादा उत्पन्न होती है. आए दिन जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन जीटी रोड के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नोटिस जारी कर रहा था, लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया और नोटिस की अनदेखी की जा रही थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से नगर पालिका परिषद, तहसील, एनएचआई और इसमें अन्य प्रतिष्ठान के साथ यह अभियान चलाया.
एक दुकानदार को लगा सदमा
अतिक्रमण अभियान के दौरान जब एक दुकानदार का सामान हटवाया जा रहा था तो इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. हालांकि आनन-फानन में दुकानदार को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस विषय पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार का कहना है कि दुकानदार को तत्काल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ऐसी कोई विशेष दिक्कत वाली बात नहीं है.
अतिक्रमण हटाने की दी गई थी नोटिस
उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि सरायमीरा कन्नौज में तिर्वा क्रासिंग से लेकर के सरायमीरा तक यहां पर कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं. तहसील, बस स्टेशन, पुरानी जुडिशियल और रेलवे स्टेशन मार्ग है. वहां पर दुकानदारों द्वारा छोटे-छोटे खोखे और गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था और कई लोगों द्वारा वहां पर टीनशेड बगैरह भी डाल लिये गये थे.
इसके संबंध में बहुत दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी और जिला जज ने भी आदेशित किया था कि न्यायालय के सामने जितना अतिक्रमण है उसको तत्काल हटवाया जाए. इसके लिए बकायदा नोटिस भी दिया था और पूर्व में तीन बार नोटिस दिया जा चुका था. फिर बकायदा नोटिस देकर अनाउंसमेंट कराया और सारी चींजे पूरी प्रक्रिया से करके तब अतिक्रमण हटवाया गया.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज : कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए देवी-देवताओं को पहनाए मास्क