कन्नौज :जिले में सदर तहसील के सतौरा गांव में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन कब्जा करके कराए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. जिला प्रशासन की टीम ने भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण करके बनाई गईं 18 दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, सदर तहसील के सतौरा गांव में सरकारी जमीन भूमि पर अरविंद यादव, गुड्डू खां, हसीब, नवाब, अखिलेश, छोटू, गुड्डू, हारून नौशाद, हरपाल, सलमान, जुम्मन, आफताब समेत अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया था. भू-माफियाओं ने इस जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया था.
कन्नौज जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई गईं दुकानों को ढहाया भू-माफिया इस जमीन पर कई वर्षों से कब्जा जमाए थे. चार दिन पहले जिला प्रशासन ने इस भूमि को खाली करने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन भू-माफियाओं ने जमीन को खाली नहीं किया. इसके बाद मंगलवार को नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाकर जमीन को मुक्त करवाया. सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि भू-माफियों ने सरकारी जमीन पर कई सालों से कब्जा कर रखा था.
माफियाओं ने इस जमीन पर दुकानें बनाईं थीं. जमीन को खाली करने के लिए सभी को 4 दिन पहले नोटिस दिया गया था. जिला प्रशासन द्वारा जमीन को खाली करने के लिए मुनादी भी कराई गई थी. जमीन खाली न करने के कारण अवैध रूप से बनी 18 दुकानों को आज ध्वस्त कराया गया है.
इसे पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: चुनाव प्रचार करने रामपुर पहुंचे आजम खान, कहा- सरकार हमें कभी भी गोली मार सकती है