उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: आंधी और बारिश से हुआ जान-माल का नुकसान, जिला प्रशासन कर रहा आकलन - up news

कन्नौज में रविवार को आंधी और तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने इस नुकसान का आकलन कर रहा है. वहीं सरकार पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का भरोसा दिला रही है.

kannauj
आंधी और पानी से हुआ नुकसान.

By

Published : May 12, 2020, 1:43 PM IST

कन्नौज: रविवार देर शाम जिले में आंधी और तेज बारिश से जनहानि के साथ-साथ काफी नुकसान हुआ है, जिसकी आकलन जिला प्रशासन कर रहा है. इस दौरान जिले की तीनों तहसीलों में जनहानि के साथ हुए नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहतकोष से मदद मुहैया कराई जाएगी.

अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आंधी और बारिश से तहसील छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आकाशीय बिजली गिरने से छिबरामऊ तहसील में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं तिर्वा तहसील में दीवार गिरने से एक महिला के हाथ की हड्डी में चोट आयी है और दो बकरियां मरने की जानकारी हुई है. घायल महिला को तिर्वा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है. वे सभी जांच प्रक्रिया पूर्ण कर राहत पहुंचाने का काम करेंगे.

फसलों को हुआ नुकसान
आंधी और बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ, पेड़ों से कच्चे आम गिर गए. मक्के की फसल भी खराब हो गई है. वहीं गेहूं की कटाई के बाद मड़ाई को लगे गेहूं के बंडल का भूसा उड़ गया. टमाटर, बैगन, तरबूज और आम की फसल को नुकसान हुआ है. जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह ने बताया कि तेज आंधी व बारिश से तिर्वा और छिबरामऊ क्षेत्र में अधिक नुकसान हुआ है. सर्वे के लिए टीम को लगाया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का सही पता चल सकेगा.

बिजली विभाग को हुआ नुकसान
तेज आंधी के चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 50 से अधिक बिजली पोल टूटने से सात फीडर्स की बिजली ठप्प हो गयी थी, जिसके बाद विद्युत विभाग ने सभी व्यवस्थाएं ठीक कराई हैं. बारिश के दौरान हवा 30 किमी से अधिक की रफ्तार से चल रही थी. कन्नौज के मकरंदनगर, कुतलूपुर, गुरसहायगंज, तिर्वा, हसेरन, छिबरामऊ क्षेत्र में 50 से अधिक पोल व पेड़ टूट गए. इससे गुगरापुर, जसोदा, अटारा, सुर्सी, जनखत, खैरनगर, जसपुरापुर फीडर रात भर बंद रहे. सुबह लाइनमैन अपने-अपने क्षेत्रों में पोल व तारों को ठीक करने निकल पड़े, जिसके बाद फीडर चालू किए जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details