कन्नौजःउत्तर प्रदेश के कन्नौज में अपराध अपना पांव पसारता जा रहा है. यहां तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर में परिजनों ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि आरोपी मृतक के परिजनों पर समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं. आए दिन जान से मारने की धमकी भी देते हैं.
बीते 4 फरवरी 2020 को अभिषेक के दोस्तों ने ही कर्ज चुकाने के लिए अपरहण कर बेहरमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को जगंल में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. उसके बाद पिता को फोन कर फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने छात्र का कंकाल व अन्य सामान बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया था.
पीड़ित माता-पिता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही परिवार को भी जान का खतरा बताया है. शुक्रवार को मृतक के माता पिता एसपी दफ्तर पहुंचे. एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि जैसे ही हम लोग घर से बाहर निकलते है, बेटे के हत्यारोपी अभिमन्यु व उसके साथी अनिल, अंकित राजपूत, संजय राजपूत रास्ते में घेरकर मुकदमा में समझौते का दवाब बनाते हैं.
जा रही हूं ! अब नहीं सहा जाता..
कन्नौज का दूसरा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव का है. यहां 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड नोट में दो लोगों पर गलत काम करने का आरोप लगाया है. वहीं, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया.
शव को फंदे पर लटकता देख परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- योग की पाठशाला में मिलेंगे सेहतमंद रहने के टिप्स, इन जिलों में 29 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार