कन्नौजः जिला ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शाहमीर खान के नेतृत्व में समिति के अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये दिए हैं. समिति की तरफ से जिलाधिकारी को धनराशि का चेक सौंपा गया.
कन्नौज: ईंट निर्माता समिति ने सीएम राहत कोष में दिए 1 लाख रुपये - coonavirus in uttar pradesh
कन्नौज में ईंट निर्माता समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दिए हैं. यह धनराशि चेक के माध्यम से प्रशासन को सौंपी गई है.
![कन्नौज: ईंट निर्माता समिति ने सीएम राहत कोष में दिए 1 लाख रुपये brick manufacturing Committee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7184314-895-7184314-1589375381441.jpg)
समिति के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शाहमीर खान ने बताया कि जिला ईंट निर्माता समिति की तरफ से जिलाधिकारी को एक लाख रुपए का चेक दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में हम सभी लोगों को मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़ा होना चाहिए और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसलिए सभी लोगों को शासन प्रशासन के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए. जो लोग बाहर से आए हैं वह अपनी जांच अवश्य कराएं और चिकित्सकों की सलाह जरूर मानें.