कन्नौज:कन्नौज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामभजन पाल और महामंत्री के. के.यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. समारोह में पदाधिकारियों सहित 23 सदस्यों ने शपथ ली. प्रयागराज बार काउंसिल के सह अध्यक्ष पी. के. सिंह ने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष अतिथि बनकर पहुंचे. समारोह जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता चैंबर में आयोजित किया गया था.
कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभजन पाल ने ली शपथ. इसे भी पढ़ें-कन्नौज: आवारा सांडों ने फैलाई ग्रामीणों में दहशत, गांव वाले परेशान
इस अवसर पर जिला जज मुशीर अहमद अब्बासी ने वकीलों को सुझाव देते हुए कहा कि अच्छी पैरवी कर पीड़ितों को इंसाफ दिलाएं. वकीलों के सहयोग के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट से आने वाले आदेशों का पालन किया जाता है. न्यायालय और अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षाकर्मियों की जो जिम्मेदारी होती है, उसका पालन किया जाता है.
कन्नौज बार एसोसिएशन का जो वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ था, उसकी नवनिर्वाचित कमेटी का शपथग्रहण समारोह है. जिसमें हमारे जनपद न्यायाधीश मुशीर अहमद अब्बासी, जिलाधिकारी, एसपी, और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष पी के सिंह मौजूद है. अभी शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ है और इसके बाद पदाधिकारी बैठेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में 23 लोगों ने शपथ ली है.
-अनिल कुमार द्विवेदी, चुनाव अधिकारी, बार एसोसिएशन कन्नौज