उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फर्जी मुकदमा हटाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की सांकेतिक हड़ताल - kannauj bar association

कन्नौज में भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ताओं पर केस दर्ज किए गए हैं. इसके विरोध में बार एसोसिएशन ने 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की है. बार एसोसिएशन ने एसपी से मांग की है कि तालग्राम के एसएचओ का स्थानांतरण किया जाए और सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं.

Kannauj News
Kannauj News

By

Published : Oct 8, 2020, 4:52 AM IST

कन्नौज: तालग्राम में हुए भूमि विवाद में अधिवक्ताओं पर मुकदम करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में बार एसोसिएशन की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी. कन्नौज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की है. तालग्राम थाना इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा का गैर जनपद में स्थानान्तरण की भी मांग की गयी है. साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी अधिवक्ताओं ने दी है.

क्या है पूरा मामला

तालग्राम निवासी अधिवक्ता शिवकुमार सिसौदिया व रामबाबू शाक्य का भूमि को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद तालग्राम पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, जबकि अधिवक्ताओं का मुकदमा दर्ज करने में पुलिस आनाकानी करती रही. पुलिस ने रामबाबू शाक्य के घर पर दबिश के नाम पर जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्रता की थी. मामले की जानकारी अन्य अधिवक्ताओं को होने पर एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य ठप कर फर्जी मुकदमा हटाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया.

एक दिन की सांकेतिक हड़ताल

बुधवार को कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभजन की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कामकाज बंद कर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की. इसके बाद कन्नौज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात कर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा के स्थानांतरण व फर्जी मुकदमा वापस किए जाने की मांग की. साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details