कन्नौज:जिले में आपातकालीन एंबुलेंस के कर्मी कोरोना पॉजिटिव को कोविड अस्पताल तक पहुंचाने में दिन रात जुटे हैं. जरूरत पड़ने पर मरीजों की हालत के हिसाब से उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा भी पहुंचा रहे हैं. वहीं जांच के बाद मरीजों को क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर वापस छोड़ते हैं. जबकि स्वस्थ होने पर फिर से मरीज को घर छोड़ने का काम भी इन्ही के जिम्मे है. जिले में 100 एम्बुलेंस चालक व 100 नर्सिंग कर्मचारी दिन-रात सेवा दे रहे हैं.
108 व 102 एंबुलेंस जिला प्रभारी नितिन बाजपेयी ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीजों को घर से अस्पताल व अस्पताल से घर ले जाने के लिए 108 व 102 एंबुलेंस लगाई गई है. कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों की सेवा में लगे हैं. जैसे ही सूचना आती है, हमारी टीम के सदस्य एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचकर सेवा देने का काम कर रहे हैं. इसी तरह कोरोना वायरस के संकट काल में पूर्ण समर्पण के साथ समस्त एंबुलेंस कर्मी अपनी सेवा प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि लगभग 1900 मरीज सेवा से लाभान्वित हुए हैं.