कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के खानपुर में गांव के दबंगों ने ग्राम समाज की करीब एक हजार बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल बो रखी थी. रविवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जमीन को कब्जा मुक्त कराया. टीम ने जमीन पर खड़ी धान की फसल को कुर्क कर मशीनों से कटाई शुरू करवा दी है. फसल की कटाई की प्रक्रिया पूरी होने पर प्रशासन की ओर से फसल की नीलामी की जाएगी. प्रशासन की कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, तिर्वा तहसील के अंर्तगत ठठिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में ग्राम समाज की करीब डेढ़ हजार बीघा जमीन पड़ी है. इसमें करीब एक हजार बीघा जमीन पर दबंगों ने कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा है. कब्जेदारों ने भूमि पर धान की फसल बो रखी है. ग्रामीणों ने जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर कई बार समाधान दिवस पर शिकायत भी की थी. शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया. जमीन का सर्वे कर कब्जे वाली भूमि को चिन्हित किया.