कन्नौज:जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया, जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया. नवीन मंडी समिति के बाहर लगी दुकानों को हटावाने के लिए जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से जैसे अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की, वैसे ही अवैध कब्जदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
कन्नौज: प्रशासन ने चलाया अवैध कब्जे पर बुलडोजर, मचा हड़कंप
कन्नौज जिले में अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अवैध कब्जेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे कारण पुलिस बल का भी प्रयोग करना पड़ा.
अवैध कब्जे पर प्रशसान ने चलाया बुलडोजर.
अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त-
- जिला प्रशासन ने नवीन मंडी समिति के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाया.
- प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया.
- प्रशासन को अवैध कब्जेदारों का विरोध भी झेलना पड़ा.
- मौके पर तैनात पुलिस बल ने कब्जेदारों को खदेड़ना शुरू किया.
- इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
- जब व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रशासन के साथ खड़े हो गए तो दुकानदार शांत हो गए.
मंडी परिसर में जो सड़क के किनारे अतिक्रमण लगाए हैं, जितनी भी दुकानें हैं इन सभी को आठ तारीख को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद 14 तारीख के लिए बताया गया था कि 14 को अतिक्रमण हटाया जाएगा. समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि बारिश का सीजन है, इससे सामना हटाने में दिक्कत आ रही है, जिसको लेकर तीन दिन का समय भी दिया गया था. इसके बाद भी आज अतिक्रमण अभियान चलाया गया.
- शैलेश कुमार, उपजिलाधिकारी