कन्नौज:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान के तहत धूमधाम से जन जागरण यात्रा निकाली गई. इस मौके पर तलैया चौकी से बाजे-गाजे के साथ शुरू हुई यात्रा का ग्वाल मैदान में समापन हुआ. इस दौरान शहर वासियों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई. जन जागरण यात्रा में सांसद समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
दरअसल, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट की ओर से निधि संग्रह अभियान के तहत लोगों से चंदा लिया जा रहा है. अभियान के तहत हर घर से कम से कम 10-10 रुपए चंदा लिया जा रहा है.
राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र करने के लिए रविवार को निधि संग्रह अभियान के तहत धूमधाम से जन जागरण यात्रा निकाली गई. यात्रा का शुभारंभ तलैया चौकी से किया गया. जिसके बाद यात्रा पाटानाला, लाखन तिराहा होते हुए ग्वाल मैदान में खत्म हुई. इस दौरान राम, लक्ष्मण की झांकी भी निकाली गई. यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर राम भक्त जमकर थिरके. जन जागरण यात्रा के माध्यम से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए इत्रनगरी के वाशिंदों से अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की गई. इस मौके पर सांसद सुब्रत पाठक, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं-गाजियाबाद में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह शुरू