कन्नौज :जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जलालाबाद में 35 और गुगरापुर में 27 क्वॉरेंटाइन स्थलों का निर्माण किया जा रहा है. 14 दिन तक बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन स्थल पर रखा जाएगा. इसके लिए कई प्राइमरी स्कूल चयनित किए गए हैं.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि बाहर से आए व्यक्तियों को गांव के स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था की जाए. शारीरिक दूरी के लिए एक से डेढ़ मीटर दूरी बनाए रखें. बाहर से आने वालों के भोजन की व्यवस्था सचिव और प्रधान ने संभाली है. रसोइया, रोजगार सेवक, आशा को भी सहयोग में जोड़ा गया है.
कन्नौज: आइसोलेशन वार्ड में रहेंगे बाहर से आए लोग, प्राइमरी स्कूल में की गई व्यवस्था - कन्नौज में कोरोना के मरीज
यूपी के कन्नौज में अधिकारियों के निर्देश पर बाहर से आए लोगों को गांव के स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. बाहर से आए लोगों को 14 दिनों तक यहीं रखा जाएगा.
ग्राम सभा में दूसरे राज्यों और जिलों से आए लोगों की सूची तैयार कर विद्यालय की कक्षाओं में आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है. पीडीएस के सिंह ने कहा कि 35 में से 22 केंद्रों पर 519 परदेसी लोग आ चुके हैं, जबकि 13 केंद्रों पर लोग आने से कतरा रहे हैं.
जेएन राव ने कहा कि 27 स्कूलों में आइसोलेट की व्यवस्था की गई है. 15 स्कूलों में 185 व्यक्ति आ सकते हैं. बाहर से आए डेढ़ सौ से अधिक लोग अपने घरों में ही ठहरे हैं. पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.