उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तेदार ने ही सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 4.50 लाख रुपये - Kannauj SP Office

कन्नौज एक युवक को उसके ही रिश्तादर ने नौकरी के नाम पर 4.50 लाख रूपये ऐंठ लिए हैं. पीड़ित युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
सिंचाई विभाग में नौकरी के नाम पर ऐंठे 4.5 लाख रूपये

By

Published : Jul 6, 2022, 4:58 PM IST

कन्नौजःजनपद के सिंचाई विभाग में ठगी का मामला सामने आया है. जहां कनिष्ठ सहायक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर स्टोनो ने एक युवक से 4.5 लाख रुपये ठग लिए. जब युवक को ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला तो ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

सिंचाई विभाग में नौकरी के नाम पर ऐंठे 4.5 लाख रूपये सुनिए कैसे युवक ने ठगा
सदर कोतवाली क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी नीरज ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. नीरज ने एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को दिए शिकायती पत्र में अपने दूर के रिश्तेदार पर आरोप लगाया है. युवक के अनुसार कानपुर जनपद के टी-3/84 कैनाल कॉलोनी फुलबाग निवासी किशन पुत्र श्रीराम माल रोड स्थित सिंचाई विभाग बैराज निर्माण खंड-2 में स्टोनो के पद पर तैनात है. स्टोनो किशन 3 जुलाई 2019 को उसके घर आए. जिसके बाद उन्होंने सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक का पद खाली होने की बात कही.

इसके बाद उन्होंने कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 4.50 लाख रुपये की मांग की. नीरज ने बताया कि उसने नौकरी के लालच में किशन को एक लाख रुपये नगद दे दिए. रुपए लेने के बाद करीब 15 दिन बाद किशन ने फोन किया और बाकी रकम की व्यवस्था करने की बात कही. इसके बाद उसने किशन को दो लाख रुपये रिश्तेदारों से उधार लेकर फिर दे दिया. इसके बाद 1.5 लाख रुपये किशन ने उससे और ले लिए. नीरज ने बताया कि काफी समय बीतने पर भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला तो स्टोनो किशन से बात की. जिस पर वह अगले सप्ताह कहकर बात को टाल दिया.

यह भी पढे़ें- पंजाब सीएम भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर से कल करेंगे शादी

पीड़ित नीरज के अनुसार उसने जांच पड़ताल की तो उसे पता चला कि सिंचाई विभाग में कोई पद रिक्त नहीं है. इसके बाद नौकरी के नाम पर उसे धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई. जब उसने पैसे की मांग की तो स्टोनो ने रुपये नहीं लौटाए. युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए रुपये दिलाये जाने की फरियाद लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details