कन्नौज :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर युवा विज्ञान और तकनीक की सहायता से नई-नई खोज करने में लगे हैं. इसी का एक उदाहरण कन्नौज जिले में देखने को मिला. इंटर की परीक्षा पास कर चुके गौरव नाम के छात्र ने कबाड़ से जुगाड़ की तकनीक अपनाकर कम लागत में एक डिजाइनिंग मशीन तैयार की है. यह डिजाइनिंग मशीन चंद मिनटों में कठिन से कठिन आकृति को कागज पर बना देती है. साथ ही नन्हें साइंटिस्ट ने आंखों से दिव्यांग लोगों के एक चश्मा भी बनाया है. इसके अलावा छात्र गौरव ने कबाड़ से तमाम उपकरण तैयार किए हैं. इसके लिए गौरव को सम्मानित भी किया जा चुका है.
इत्रनगरी के कन्हैया लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मकरंद नगर से कक्षा 12 की परीक्षा पास कर चुका छात्र गौरव नीट की तैयारी कर रहा है. नन्हे वैज्ञानिक गौरव ने अपने घर के अंदर एक छोटे से कमरे में प्रयोगशाला बना रखी है. इसमें वह पिछले कई सालों से नए-नए आविष्कार कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं. गौरव ने सबसे पहले आंखों पर लगने वाली चश्मे के फ्रेम जैसी एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाई, जो आंख से देख न पाने वाले दिव्यांगों के लिए मददगार साबित हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आंखों पर लगाने पर दिव्यांग को आसपास की चीजों से टकराने से पहले ही बीप की आवाज निकालकर सतर्क कर देती है.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के चार साल, 360 डिग्री में हुआ गोरखपुर का विकास
बिना थम्ब लगाए स्टार्ट होती है बाइक