उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: 2 मई से चलेगा सघन टीकाकरण अभियान, हॉटस्पॉट में नहीं होगा टीकाकरण - vaccination campaign

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित चल रहा सघन टीकाकरण अभियान शनिवार से फिर शुरू किया जाएगा. सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों के एक किलोमीटर वाले दायरे में टीकाकरण नहीं होगा.

कन्नौज में शुरू होगा सघन टीकाकरण अभियान.
कन्नौज में शुरू होगा सघन टीकाकरण अभियान.

By

Published : May 2, 2020, 12:54 PM IST

कन्नौज:कोविड-19 के कारण पिछले करीब दो महीनों से प्रभावित चल रहा सघन टीकाकरण अभियान शनिवार से फिर शुरू किया जाएगा. हालांकि अभी इस अभियान को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नहीं चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के अलावा नवजातों को रोगों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे.

एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी टीकाकरण

जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद शासन ने टीकाकरण अभियान चलाने की अनुमति दे दी है. वहीं टीकाकरण में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए जिले के सभी एएनएम सेंटरों पर एक दिन पहले ही मीटिंग कर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण की योजना तैयार कर ली है.

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हॉटस्पाट बने बदलेपुर्वा, बहादुरपुर और समधन गांव के एक किलोमीटर वाले दायरे में टीकाकरण नहीं होगा. साथ ही कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में घर-घर सर्वे का कार्य कर चुकीं एएनएम और आशा की भी ड्यूटी टीकाकरण में नहीं लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details