कन्नौज: जिले में गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की. अपराध समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. बैठक के दौरान जनपद के कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
लूट व डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लगाए जाएंगे CCTV
गुरुवार को कन्नौज जिले में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह अपराध समीक्षा बैठक करने पहुंचे. बैठक के बाद प्रेस कांन्फ्रेंस में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बैंक लूट व डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने पुलिस कर्मियों को अच्छा आचरण बरतने की बात कही.