उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सड़क हादसे में दारोगा की मौत - inspector died on road accident

प्रतापगढ़ के कोहडौर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गयी. गुरुवार वह कार से प्रतापगढ़ जा रहे थे. कन्नौज जिले में एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई.

मृतक दारोगा की फाईल फोटो

By

Published : Jun 14, 2019, 8:27 AM IST

कन्नौज: जिले के ताल गर्ल थाना इलाके से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में अर्जुन सिंह नाम के दारोगा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा प्रतापगढ़ के थाना कोंहड़ौर में थाना अध्यक्ष पद पर तैनात थे. मृतक दरोगा अर्जुन सिंह आगरा से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी. इस हादसे में दारोगा की मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

सड़क हादसे में दारोगा की दर्दनाक मौत

  • दारोगा अर्जुन सिंह आगरा से प्रतापगढ़ जा रहे थे.
  • प्रतापगढ़ के कोंहड़ौर में थाना अध्यक्ष पद पर तैनात थे.
  • सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी तेज कार रफ्तार पीछे से घुस गई.
  • पुलिस ने गाड़ी काटकर दारोगा के शव को बाहर निकाला.

घटना बहुत ही दुखदाई है. हादसे में हमारे पुलिस महकमा के एक दरोगा की मौत हुई है. मृतक दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

अमृत प्रसाद सिंह,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details