कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा रैगावां गांव में दो महिलाओं में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक महिला के पति ने पत्नी की झूठी मौत होने की खबर ससुरालियों को दे दी. मौके पर पहुंचे ससुरालीजनों ने विवाद करने वाली दूसरी महिला के पति की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने आरोपी दंपति समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तिर्वा कोतवाली में तहरीर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा रैगावां गांव निवासी पंकज की पत्नी निशा और शंभू दयाल की पत्नी शकुंतला के बीच बीते 14 मई को किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान पंकज ने शंभू दयाल को सबक सिखाने के लिए लड़ाई झगड़ा में निशा की मौत होने की झूठी खबर फोन कर ससुराल में दे दी. निशा की मौत की खबर सुनते ही ससुराल वाले आग बबूला हो गए. गांव पहुंचते ही पंकज के ससुरालीजनों ने घर के बाहर बैठे शंभू दयाल पर हमला बोल दिया. इस दौरान मारपीट में शंभू दयाल घायल हो गया. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया. गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शनिवार की रात युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.