कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव में अगरबत्ती फैक्ट्री में बीते 23 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी. आग की चपेट में आकर चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें दो मजदूरों की मौत पहले ही गई थी. बुधवार को कानपुर में इलाज के दौरान एक घायल मजदूर की मौत हो गई. मुआवजा और फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया. मामले की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ व कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद भी परिजन शव हटाने को राजी नहीं हुए.
क्या है पूरा मामला?
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की महादेवी गंगाघाट चौकी क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव जाने वाली रोड पर एक अगरबत्ती फैक्ट्री है. बीते 23 मई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें फैक्ट्री में काम कर रहे हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के धनीगंज गांव निवासी शीलू, ज्ञानेंद्र, मुकेश और ज्ञान सिंह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे. इलाज के दौरान ज्ञान सिंह और ज्ञानेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि शीलू पुत्र ब्रहम प्रकाश की बुधवार को इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई.
ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगाया