उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगरबत्ती फैक्ट्री अग्निकांड: इलाज के दौरान एक और की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रख लगाया जाम

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में 23 मई को अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी परिजन शव हटाने को राजी नहीं हुए.

अगरबत्ती फैक्ट्री आग्नी कांड
अगरबत्ती फैक्ट्री आग्नी कांड

By

Published : Jun 10, 2021, 2:47 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:13 AM IST

कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव में अगरबत्ती फैक्ट्री में बीते 23 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी. आग की चपेट में आकर चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें दो मजदूरों की मौत पहले ही गई थी. बुधवार को कानपुर में इलाज के दौरान एक घायल मजदूर की मौत हो गई. मुआवजा और फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया. मामले की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ व कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद भी परिजन शव हटाने को राजी नहीं हुए.

परिजनों ने फैक्ट्री में बारूद का काम होने का लगाया आरोप

क्या है पूरा मामला?

सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की महादेवी गंगाघाट चौकी क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव जाने वाली रोड पर एक अगरबत्ती फैक्ट्री है. बीते 23 मई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें फैक्ट्री में काम कर रहे हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के धनीगंज गांव निवासी शीलू, ज्ञानेंद्र, मुकेश और ज्ञान सिंह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे. इलाज के दौरान ज्ञान सिंह और ज्ञानेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि शीलू पुत्र ब्रहम प्रकाश की बुधवार को इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई.

हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस

ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगाया

आक्रोशित परिजनों ने कन्नौज पहुंचकर मुआवजा की मांग को लेकर कन्नौज-हरदोई तिराहा पर जीटी रोड पर शव रखकर और ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा की सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाल विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद भी परिजन शव हटाने को राजी नहीं हुए.

यह है परिजनों की मांग

परिजनों ने मृतक के बच्चों को 20 लाख रुपये और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजन मालिक की गिरफ्तारी के बाद ही शव हटाने की जिद पर अड़े है. पुलिस के आलाअधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है.

फैक्ट्री में बारूद का काम होने का लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री में बारूद पीसकर तैयार किया जाता था. बारूद पीसने के दौरान चिंगारी निकलने से आग लग गई थी. फैक्ट्री का मेनगेट बंद होने की वजह से मजदूर बाहर नहीं निकल सके. बताया कि फैक्ट्री में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध था.

इसे भी पढ़ें-बुरे फंसे बीजेपी नेता विकास दुबे, आपत्तिजनक फोटो वायरल

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details