कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस घिलोई में जीटी रोड पर ट्रक में टक्कर हो गई. इसके बाद बस और ट्रक में भीषण आग लग गई. देर रात करीब एक बजे आईजी और कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. इस घटना में 10 लोगों की मौत, जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है.
दुर्घटना में घायल यात्रियों ने बताया कि शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग. आईजी (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने बताया कि शव बुरी तरह से जल चुके हैं. उनकी हड्डियां बिखरी हुई हैं. इसलिए केवल डीएनए टेस्ट से ही मौत का आंकड़ा तय किया जा सकेगा. 8-10 लोगों के प्राइमा फेशियल बस में लग रहे हैं, लेकिन नुकसान इतना व्यापक है कि हताहतों की संख्या केवल डीएनए परीक्षण के माध्यम से निर्धारित की जा सकती है.
दुर्घटना में घायल यात्री ने दी जानकारी
सड़क दुर्घटना में घायल यात्री सकील ने बताया कि वह छिबरामऊ से बस में चढ़े थे और जयपुर जा रहे थे. बस में करीब 60-70 लोग सवार थे. अचानक झटका लगा. जब आगे जाकर देखा तो बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई थी. अचानक बस में आग लग गई. इस दौरान किसी को बचाने का मौका नहीं मिला और जितने लोग बस से बाहर निकले, वह शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज बस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान
घटना में एक अन्य यात्री नरसिंह कुमार ने बताया कि बस चतुर्वेदी ट्रैवल्स की थी, जो फर्रुखाबाद से जयपुर के लिए जाती है. हम गुरसहायगंज से बैठकर छिबरामऊ आ गए थे. इसी दौैरान बस की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. बस में मौजूद लोगों ने खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई. बस में जो महिलाएं और बच्चे थे, वह नहीं निकल पाए.