कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सदारीनगला में 13 दिन पूर्व ट्रक से आलू उतारने के दौरान घायल हुए प्रेम किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. पल्लेदार प्रेम किशोर के ऊपर आलू की बोरियां गिर पड़ीं थी. घायल हुए प्रेम किशोर का सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह पल्लेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था.
घायल पल्लेदार की इलाज के दौरान मौत
कन्नौज में 13 दिन पूर्व ट्रक से आलू उतारने के दौरान घायल हुए पल्लेदार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल पल्लेदार का अस्पताल में इलाज चल रहा था. युवक पल्लेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था.
इसे भी पढ़े-छात्र ने अपने ही क्लास के दो साथियों को मारी गोली, एक की मौत
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सदारीनगला गांव निवासी प्रेम किशोर (27) पल्लेदारी कर परिवार का पेट पालता था. छह फरवरी को वह ट्रक से आलू के पैकेट उतार रहा था. आलू उतारने के दौरान आलू के पैकेटों की झल्ली युवक के ऊपर गिर पड़ी थी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. साथ में काम कर रहे मजदूरों ने आनन-फानन में युवक को बाहर निकालकर सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया था.