उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया आरोप - कन्नौज में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

कन्नौज में सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 6:48 PM IST

कन्नौज: जिले के तालग्राम कस्बे में हाइवे के पास दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने ऑक्सीजन न मिलने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही मेडिकल स्टाफ पर इलाज के नाम पर 6 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:जीत का प्रमाण पत्र लेकर घर पहुंचे प्रधान की हार्ट अटैक से मौत

यह है पूरा मामला

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के महादेवरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सोमवार को अपने पिता मुखलाल को दवा दिलाने के लिए बड़े भाई विषपाल के साथ बाइक से छिबरामऊ जा रहे थे. जैसे ही बाइक तालग्राम हाइवे के पास पहुंची. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को मुखलाल की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ऑक्सीजन की कमी से मौत होने का लगाया आरोप

मृतक के पुत्र सुरेंद्र ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में पिता को ऑक्सीजन न मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई. उन्होंने मेडिकल स्टाफ पर इलाज के नाम पर 6 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया है. वहीं बुजुर्ग मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details