उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मारपीट में घायल महंत ने अस्पताल में तोड़ा दम - kannauj latest news

यूपी के कन्नौज में मामूली बात को लेकर दबंगों ने एक महंत को मारपीट कर घायल कर दिया. उपचार के दौरान महंत ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच की.

कोतवाली कन्नौज.
कोतवाली कन्नौज.

By

Published : Sep 6, 2020, 2:21 PM IST

कन्नौज:अब्दुलपुर गांव में मामूली बात को लेकर दबंगों ने एक महंत को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल महंत को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. महंत की उपचार के दौरान मौत हो गई. महंत के परिजनों ने कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • दो दिन पहले महंत का मोबाइल चोरी हुआ था.
  • महंत के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा.

सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम अब्दुलपुर निवासी 70 वर्षीय महंत शालिग्राम गांव के पास ही कुटिया बनाकर रह रहे थे. बीते दो दिन पहले बाबा का मोबाइल चोरी हो गया था. मोबाइल चोरी करने का संदेह होने पर महंत ने गांव के ही अमर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र गौरव से पूछताछ की. इसी बात को लेकर गौरव और महंत के बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने पर गौरव के परिजन भी वहां पहुंच गए. इसके बाद महंत के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने महंत को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महंत को गंभीग हालत में कानपुर रेफर कर दिया. उपचार के दौरान महंत शालिग्राम ने दम तोड़ दिया. महंत की मौत के बाद उनके परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details