उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: इलाज न मिलने पर करंट से घायल किसान की मौत - कन्नौज की खबर

कन्नौज में बीते दिन करंट की चपेट में आने से एक किसान झुलस कर घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए परिजन कानपुर ले गए, लेकन वहां मरीज को किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सका. जिससे घर लौटते समय उसकी मौत हो गई.

मृतक किसान के परिजन.
मृतक किसान के परिजन.

By

Published : Oct 6, 2020, 10:48 AM IST

कन्नौज:दो दिन पहले समरसेबल के स्टार्टर में आए करंट की चपेट में आने से एक किसान झुलस कर घायल हो गया. परिजनों ने घायल किसान को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. हालत में सुधार न होने पर परिजन घायल को कानपुर ले गए. जहां कोविड 19 की वजह से किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. वापस घर आते समय किसान की रास्ते में मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा खुबरियापुर के मजरा चमन नगरिया के रहने वाले राजेश कुमार (45) बीते शनिवार को खेत पर लगी समरसेबिल चालू करने गया था. तभी समरसेबल के स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आने से वह घायल हो गया. करंट लगने की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया. लेकिन हालत में सुधार न होने पर परिजन राजेश को कानपुर लेकर चले गए.

बताया जा रहा है कि कानपुर में कोविड-19 के चलते घायल को किसी भी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद परिजन उसे सोमवार को वापस घर ला रहे थे, तभी रास्ते में किसान की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

पति की मौत के बाद पत्नी अनीता देवी को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे बेटा पवन, पंकज, सचिन व बेटी दीक्षा, शिवानी को रोता बिलखता छोड़ गया. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details