उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में शव मिलने की सूचना, पुलिस को पॉलीथिन में मिला मेडिकल वेस्ट - गुरसहायगंज कोतवाली

कन्नौज में पुलिस को खेत में शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को खेत में शव की जगह मेडिकल वेस्ट मिला. शव न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने शव मिलने की सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

पॉलीथिन में मिला मेडिकल वेस्ट
पॉलीथिन में मिला मेडिकल वेस्ट

By

Published : Jun 5, 2021, 2:30 PM IST

कन्नौज:जिले केगुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर रोड स्थित एक खेत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हलचल मच गई. मौके पर पहुंची जसोदा चौकी पुलिस और डॉयल 112 पुलिस ने ग्रामीणों के साथ शव की तलाश में सर्च अभियान चलाया. खेत से पुलिस को पॉलीथिन के अंदर कुछ कपड़े जरूर मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, कोई मेडिकल वेस्ट है. जिसको कोई जानवर खेत में छोड़ गया. पुलिस ने शव मिलने की सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को किसी ग्रामीण ने फोन कर डॉयल 112 पर पुलिस को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर रोड स्थित एक खेत में शव पड़ा होने की सूचना दी. शव मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हलचल मच गई. आनन-फानन में पीआरवी टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खेत में सर्च अभियान चलाया. खोजबीन के दौरान पीआरवी टीम को खेत में पॉलीथिन के अंदर कुछ कपड़े मिले. जिसके बाद पीआरवी टीम ने जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल को भी मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया. वहीं अब पुलिस ने फोन कर शव मिलने की सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-15 दिन के अंतराल में पड़ रहा दूसरा ग्रहण, विश्व के लिए हानिकारक



पॉलीथिन में मिला मेडिकल वेस्ट
जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने बताया कि खेत में मिले कपड़े किसी अस्पताल के लग रहे हैं. जिसको कोई जानवर यहां छोड़ गया है. काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details