उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः इंदरगढ थाना पुलिस ने दो भू-माफियाओं को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की इंदरगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो भू-माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके ऊपर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप था.

etv bharat
भूमाफिया गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2020, 4:32 AM IST

कन्नौजः पौराणिक महत्व के कुएं समेत बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दो भू-माफियाओं को इंदरगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बा निवासी धर्मवीर पुत्र रमेश चन्द्र और चन्द्रशेखर पुत्र महेश चन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत की जमीन और पौराणिक महत्व के कुएं पर कब्जा कर लिया था.

भू-माफियाओं में दहशत
दोनों भू-माफियाओं के खिलाफ राजस्व विभाग की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पकड़े गए दोनों अभिुयक्तों पर हसेरन चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने 7 सीएल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अराजकता फैलाने का कुत्सित प्रयास किया था. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह के भू-माफियाओं के खिलाफ तेवर देख कर क्षेत्र की सरकारी जमीनों के अवैध कब्जेदारों में खौफ व्याप्त हो गया है.

'शिकायत मिलने पर होगी तत्काल कार्रवाई'
एसओ विमलेश कुमार का कहना है कि जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई होगी, ताकि जमीनों से जुड़े मामले को लेकर क्षेत्र में अराजकता का माहौल उत्पन्न न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details