कन्नौजः तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सांसद, तिर्वा विधायक व नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर छवि खराब करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिट कर पोस्ट की गई है. नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
तिर्वा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिताली गुप्ता ने कोतवाली में बरुआहार गांव निवासी शिव कुमार पुत्र विश्राम सिंह, मनीपुरवा गांव निवासी राकेश पुत्र लालाराम व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि 27 मई को उन्होंने पंचायत अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरूण, क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत व अन्य गढ़मान्य लोग मंच पर मौजूद थे.
शपथ ग्रहण की खुशी में उनके समर्थकों ने मंचासीन राज्यमंत्री असीम अरुण, विधायक कैलाश राजपूत व उनको एक बड़ी माला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया था. इस दौरान कई लोगों फोटो व वीडियो बनाए थे. इसके बाद उक्त लोगों ने उस फोटो को गलत ढंग से एडिट करके फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है. साथ ही सांसद, विधायक के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी व पार्टी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.