उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर सांसद, विधायक व चैयरमैन के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, छह पर FIR

सांसद, तिर्वा विधायक व नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.

Indecent comment on Tirva MLA
Indecent comment on Tirva MLA

By

Published : May 31, 2023, 7:30 PM IST

कन्नौजः तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सांसद, तिर्वा विधायक व नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर छवि खराब करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिट कर पोस्ट की गई है. नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

तिर्वा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिताली गुप्ता ने कोतवाली में बरुआहार गांव निवासी शिव कुमार पुत्र विश्राम सिंह, मनीपुरवा गांव निवासी राकेश पुत्र लालाराम व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि 27 मई को उन्होंने पंचायत अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरूण, क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत व अन्य गढ़मान्य लोग मंच पर मौजूद थे.

शपथ ग्रहण की खुशी में उनके समर्थकों ने मंचासीन राज्यमंत्री असीम अरुण, विधायक कैलाश राजपूत व उनको एक बड़ी माला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया था. इस दौरान कई लोगों फोटो व वीडियो बनाए थे. इसके बाद उक्त लोगों ने उस फोटो को गलत ढंग से एडिट करके फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है. साथ ही सांसद, विधायक के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी व पार्टी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर 465, 468, 471, 500 व सूचना प्रोद्योगिकी संसोधन अधिनियम 2008 के तहत 67 धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार कुशवारा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक रमाकांत यादव को MP-MLA कोर्ट से झटका, मारपीट मामले में 9 माह की सजा



ABOUT THE AUTHOR

...view details