उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयकर विभाग की टीम ने डिफेंस कोचिंग सेंटर में मारा छापा, खंगाले दस्तावेज - कानपुर ताजा खबर

कन्नौज शहर में स्थित डिफेंस कोचिंग में कानपुर की आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने यहां पर कोचिंग सेंटर मालिकों के दस्तावेजों को खंगाला.

etv bharat
डिफेंस कोचिंग सेंटर कानपुर

By

Published : Jun 20, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 10:12 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास स्थित डिफेंस कोचिंग में कानपुर की आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने यहां पर कोचिंग सेंटर मालिकों के दस्तावेजों को खंगाला. बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर पर सेना की नई भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ को लेकर छात्रों को उकसाने का भी आरोप है. टीम कोचिंग सेंटर के अध्यापकों से पूछताछ में जुटी है. करीब चार घंटे से ज्यादा समय से टीम की जांच पड़ताल चल रही है.

दरअसल, शहर के कलेक्ट्रेट के पास डिफेंस कोचिंग संचालित है. कोचिंग सेंटर पर अग्निपथ को लेकर छात्रों को उकसाने का आरोप है. सोमवार को कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने कोचिंग सेंटर में छापा मारा. अचानक हुई छापेमारी से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया. तीन गाड़ियों में आए अधिकारियों ने कोचिंग सेंटर मालिकों के दस्तावेज खंगाले. साथ ही टीम ने अध्यापकों से पूछताछ की.

पढ़ेंः यूपी में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे ये संगठन, अग्निपथ की भी ले रहे आड़

करीब चार घंटे से ज्यादा समय से टीम की जांच पड़ताल चल रही है. टीम कोचिंग सेंटर का गेट बंद कर जांच पड़ताल में जुटी है. सूत्रों की मानें तो टीम ने अध्यापक राजेंद्र पाल को हिरासत में लिया है. फिलहाल छापेमारी को लेकर टीम कुछ भी बोलने से बच रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details