कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय दायमगंज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. शव को लटकता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक गांव में ही एक स्क्रैप कारोबारी के यहां नौकरी कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों के अनुसार विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐंचापुरा गांव निवासी कृपाल सिंह राठौर (45) पुत्र करीब 20 दिन पहले हरदोई जेल से छूटकर आया था. जेल से छूटने के बाद वह दायमगंज गांव में रहकर एक स्क्रैप कारोबारी के यहां नौकरी करने लगा था. कोराना काल में मृतक के पुत्र का निधन हो गया था, उसकी पत्नी भी छोड़कर चली गई थी.