उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- ट्रस्ट तय करेगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में किसे बुलाना है, किसे नहीं - रामलला प्राण प्रतिष्ठा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary Kannauj visit) रविवार को कन्नौज में थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी साधा निशाना.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 8:03 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

कन्नौज : जिले में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयानों पर तीखी टिप्पणी की. वह पीएम की मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हमारी धार्मिक आस्था और धार्मिक ग्रंथों के बारे में जहर उगल रहे हैं. अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने पर कहा कि लोकतंत्र है, कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार है. 2024 लोकसभा चुनाव में हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और भाजपा कन्नौज सहित पूरे प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में विपक्ष के बुलावे के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह बात मंदिर का ट्रस्ट तय करेगा कि किसको बुलाना है किसको नहीं. इस पर इन लोगों को विचार करना चाहिए कि किस प्रकार से यह लोग देश के बारे में, हमारे धार्मिक संस्थाओं के बारे में किस तरह की बातें करते हैं. समाजवादी पार्टी के समय किस प्रकार से कारसेवकों का नरसंहार हुआ.

राम मंदिर के निर्माण में और कांग्रेस के लोग किस तरह से न्यायालय में राम मंदिर की सुनवाई में बाधा डालते थे. जनता को जवाब देना चाहिए. ईडी और आईटी के दुरुपयोग के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जिन्होंने भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति इकट्ठा की है उनके खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की तैयारियों को देखते हुए भाजपा ने भी बहुत स्तरों पर तैयारियां तेज कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- कांग्रेस के मानस पुत्र आज भी देश को विभाजित कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details